पारिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Advertisements

करगहर /रोहतास (संवाददाता ):-स्थानीय थाना क्षेत्र के डुमरा में एक 18 वर्षीय युवक ने पारिवारिक कलह के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी लाश घर में बने कमरे में लटकी हुई मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जाता है कि डुमरा गांव निवासी विक्रमा पासवान का 18 वर्षीय पुत्र प्रियांशु पासवान ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि बुधवार के देर शाम को उसकी लाश घर में बने कमरे में फांसी पर लटकी हुई मिली। लाश को लटका देख परिजनों में कोहराम मच गया। चीख पुकार मचने पर आस पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सुचना पा कर पुलिस भी गांव में पहुंच गई व लाश को अपने कब्जे में ले लिया। परिजनों से पूछताछ के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज कर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है।लोगों माना जा रहा है कि प्रियांशु ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रियांशु की लाश फांसी पर लटकी हुई मिली है। संभवत उसने आत्महत्या की है। मौत के कारण जानने के लिए पुलिस जांच में जुटी है,लोगों द्वारा परिवारिक कलह बताया जाता है।

Advertisements

You may have missed