गूगल मीट के माध्यम से उपायुक्त ने वरीय पदाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारियों के साथ की बैठक

Advertisements

“आपके अधिकार, सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Advertisements

 जमशेदपुर (संवाददाता ):-आज जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने गूगल मीट के माध्यम से जिले के वरीय पदाधिकारीगण एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारीयों के साथ एक विशेष बैठक की । उक्त बैठक में उपायुक्त ने “आपके अधिकार, सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा निदेश दिए।सर्वप्रथम उपायुक्त ने बताया कि कल दिनांक 17 नवंबर 2021 को आयोजित की जाने वाले कार्यक्रम में सिर्फ कुचाई प्रखंड के अरुवां पंचायत में आयोजित किया जाएगा शेष बचे कार्यक्रम 19 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिले के वरीय पदाधिकारीगण को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए प्रत्येक कार्यक्रम का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा निरिक्षण क्रम में कार्यक्रम में लोगो के समस्याओं से अवगत हो उसके निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दें, तथा प्राप्त आवेदन का ऑनलाइन कर रिसीविंग लाभुक को उपलब्ध कराया गया यह सुनिश्चित करें।उपायुक्त ने “आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में विशेष रूप से राशन कार्ड में नाम जोड़ना हटाना, केसीसी के लाभुकों से आवेदन प्राप्त करना, श्रम पोर्टल पर पंजीकरण, पेंशन संबंधित आवेदन, फूलो झानो एवं धोती साड़ी योजना तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना पशु शेड योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी कर लाभुकों से आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कार्यक्रम के दौरान पूर्व के लंबित आवेदनों का निष्पादन हो या सुनिश्चित करें साथ ही विभिन्न विकास योजनाओं का स्टाल लगा लाभुकों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।

See also  आदित्यपुर : आदित्यपुर थाने से निकली चोरों की बारात, चोरी के 12 आरोपी को एक साथ भेजा गया जेल, आरोपी में स्क्रेप टाल संचालक नंदू भी गया जेल

आज के आयोजित “आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का उपायुक्त ने प्रखंडवार जानकारी प्राप्त की जिसमे बताया गया की सरायकेला प्रखंड में सभी 318 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे ऑन ठ स्पॉट 118 मामलों का निष्पादन, खरसावां प्रखंड में 215 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 97 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पदान, ईचागढ़ प्रखंड में 184 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 111 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन तथा चांडिल प्रखंड में सभी 318 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 82 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कार्यक्रम के दौरान आ रही समस्या समाधान पर चर्चा कर पदाधिकारीगण से विस्तार पूर्वक चर्चा कर अवश्य उचित दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को प्रखंड स्तर पर कार्यरत पदाधिकारी/कर्मचारियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर एक टीम के साथ कार्य करते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने तथा लोगों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उदेश्य से कार्य करने के निदेश दिए। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधि मीडिया के साथी, सेविका, सहिया इत्यादि को सहयोगी बनाने की बात कही।बैठक के दौरान उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, आईटीडीए निदेशक श्री संदीप कुमार दोराीईबुरु, डीआरडीए निदेशक श्रीमती उमा महतो , अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, चांडिल, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलअधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहें।

You may have missed