कार एवं पिकप-वैन की सीधी टक्कर में तीन लोग जख्मी, कार सवार अपने गांव तिलक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे, बिक्रमगंज-डिहरी मुख्य मार्ग पर एचपी गैस एजेंसी के समीप की घटना

0
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास ):- बिक्रमगंज – डिहरी मुख्य मार्ग पर काराकाट थाना क्षेत्र के एचपी गैस एजेंसी के समीप शुक्रवार की दोपहर पिकप-वैन ने कार में सामने से आकर जोरदार टक्कर मार दी । जिसमें कार में सवार तीन लोग जख्मी हो गए । लेकिन कार में मौजूद एक छोटी सी बच्ची सुरक्षित बच गई है
। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना घटित होते ही आसपास के लोग घटना स्थल जैसे ही पहुंचे तो लोगों की भीड़ को देख पिकप-वैन चालक गाड़ी को छोड़कर भाग निकला । घटना की सूचना आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी । सूचना मिलते ही फौरन पुलिस घटना स्थल पहुंच जख्मियों का जायजा लेते हुए स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्परता बरतते हुए प्राथमिक इलाज के लिए स्थानीय शहर बिक्रमगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया । काराकाट थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि अरवल जिला के साकिम-पोस्ट पुरान करपी निवासी मुन्द्रदेव सिंह के पचास वर्षीय पुत्र चंद्र प्रकाश जो अभी वर्तमान में बंगलौर आर्मी में पोस्टिंग हैं । जो लखनऊ से अपने परिवार को लेकर अपने निजी कार से घर तिलक समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे थे । तब अचानक पिकअप वैन ने काराकाट थाना क्षेत्र के एचपी गैस एजेंसी के समीप घटना घटी । कार में सवार उनकी पत्नी 43 वर्षीय ममता देवी , माता 70 वर्षीय सीता देवी सहित जख्मी फौजी चंद्र प्रकाश का भी प्राथमिक इलाज बिक्रमगंज शहर के निजी अस्पताल में कराया जा रहा हैं । जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों ने जख्मी तीनों लोंगो का इलाज शुरू कर दिया हैं । मामले में कार में सवार जख्मी फौजी की एक नन्ही सी बच्ची सुरक्षित हैं । थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के मामले में पिकप-वैन को कस्टडी में लेते हुए पुलिस मामलें की जांच में जुट गई है ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed