Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- संझौली थाना क्षेत्र के सिकठी गांव के समीप आरा – सासाराम मुख्य पथ एसएच -12 पर कार दुर्घटना में एक 12 वर्षीय बालक सहित तीन लोग घायल हो गए । स्थानीय लोगों ने बताया कि कार सवार सभी लोग सासाराम की तरफ से बिक्रमगंज की तरफ आ रहे थे । कि सामने से आ रही वाहन ने इन कार सवारों को चकमा दिया । जिस कारण कार सवार असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी । थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि घायलों में साहिल कुमार 14 वर्ष , राजमणि पासवान 25 वर्ष मानी (बिक्रमगंज) के रहने वाले हैं । जबकि बिकास कुमार 23 वर्ष बिश्रामपुर (सासाराम) का रहने वाला बताया जा रहा है । सभी घायलों को उपचार के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया है । सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं । वहीं घायल के परिजनों ने बताया कि शाहिल अपनी बहन को हथिनी बराव गांव (नोखा) से छोड़कर अपने गांव मानी लौट रहा था। इसी बीच में दुर्घटना हो गई जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए ।

Advertisements

You may have missed