यादव समन्वय समिति के पिकनिक में जुटे कोल्हान के हजारों यदुवंशी,शहीद हुए सैनिकों और गायत्री शिक्षा निकेतन के संस्थापक इंजीनियर योगेंद्र यादव को किया गया याद

0
Advertisements

आदित्यपुर (संवाददाता ):-रविवार को यादव समन्वय समिति का पारिवारिक मिलन समारोह सह पिकनिक आयोजित किया गया. जिसमें कोल्हान भर के लगभग 5 हजार यदुवंशी शामिल हुए. इस समारोह में जय यादव-जय माधव के नारों के साथ राजनीतिक, सामाजिक भागीदारी का संकल्प यदुवंशियों ने लिया. यादव समन्वय समिति के वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज की अध्यक्षता अध्यक्ष अजीत कुमार ने की. मुख्य अतिथि राजद नेता राधे प्रसाद यादव ने सर्वप्रथम भगवान श्रीकृष्ण को माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. आज के समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में यादव सभा के अध्यक्ष कैलाश यादव उपस्थित रहे.

Advertisements

गायत्री शिक्षा निकेतन के संस्थापक इंजीनियर योगेंद्र यादव को किया गया याद

आदित्यपुर स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन के संस्थापक इंजीनियर योगेंद्र यादव को यादव समन्वय समिति के तत्वावधान में आदित्यपुर के गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.बता दें कि बुधवार को 78 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था. सभा में वक्ताओं ने उन्हें महान शिक्षाविद बताया. इंजीनियर योगेंद्र यादव एक साधारण टायो कर्मी थे, जिन्होंने गरीब व दलित समाज में शिक्षा की लौ जलाने के लिए गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल का स्थापना किया, जो आज एक विशाल बरगद का वृक्ष बन चुका है. स्कूल में छह हजार से ज्यादा बच्चे डबल शिफ्ट में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. उन्होंने आदित्यपुर के साथ अपने गांव बिहार के सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर में भी एक स्कूल की स्थापना कराई है. इतना ही नहीं उन्होंने शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में दलित गरीबों के लिए अपने छोटे पुत्र को चिकित्सा के क्षेत्र में मेडिकल की पढ़ाई कराकर एक 111 सेव लाइफ अस्पताल की स्थापना कराई. आज वो नहीं है लेकिन स्कूल और अस्पताल सदैव उनकी याद दिलाती रहेगी.

See also  आदित्यपुर : केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की, 65 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ : गांगुली

सीमा पर शहीद हुए सैनिकों के जताई कृतज्ञता

इस अवसर पर सीमा पर शहीद होने वाले समाज के सैनिकों के प्रति कृतज्ञता जताया तथा उनके बलिदान को याद किया गया. देश निर्माण में यदुवंशियों के योगदान विषय पर विशिष्ट अतिथियों ने अपना-अपना व्याख्यान दिया. इस अवसर पर समिति के संरक्षक शिवनाथ यादव ने समाज के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि आपस में लड़ो मत एवं दूसरों से डरो मत. समाज के वरिष्ठ नागरिकों को परम सेवा मेडल एवं विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया. समाज के लिए जीवन भर सेवा करने वाले समाजवादी नेता स्व. मुलायम सिंह यादव एवं स्व. शरद यादव को याद किया गया एवं भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. पूरे कोल्हान क्षेत्र के यदुवंशियों के बीच विशिष्ट पहचान बनाने वाले स्व. हरदेव सिंह यादव, शिक्षविद स्व योगेंद्र प्रसाद यादव, इंजीनियर राय, स्व चंद्रभंश यादव जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.
खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें समाज के सभी आयु वर्ग के पुरुष और महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं पारितोषित पाया. समाज के कई गणमान्य लोगों ने इस अवसर पर शामिल हुए जिसमें सत्यनारायण सिंह, रवींद्र प्रसाद, त्रिभुंवान सिंह, सागर यादव, बीरेंद्र यादव, सुरेश यादव, जगदीश प्रसाद इत्यादि प्रमुख रहे. कार्यक्रम में समिति के संरक्षक राज किशोर यादव, बीरेंद्र सिंह यादव, उमेश यादव, अर्जुन यादव, राम वचन सिंह, डीएन सिंह, श्रीनिवास यादव, राजेश यादव, शांभी राय, बिंदेश्वरी सिंह, जयनाथ यादव, बीरेंद्र राय, राजू यादव, राम लगन यादव जैसे तमाम कर्मठ कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Thanks for your Feedback!

You may have missed