ये महाबलि अपनी दोनों बाजुओ से धक्का देता है ट्रक व ट्रैक्टर का इंजन , अगली बार खिंचेगा ट्रेन का इंजन

Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):-  आपने बड़े-बड़े महाबलि देखे होंगे । कोई कार दांतों से खींचता है तो कोई बैलगाड़ी । गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर स्थानीय प्रखंड के धावां गांव के मूल निवासी पहलवान संतोष कुमार जो अपने दोनों बाजुओं के बल से साढ़े 9 टन ट्रक व साढ़े चार टन ट्रैक्टर के इंजन को लगभग 50 गज की दूरी तक धक्का देता है । इस करतब को देख सभी लोग अचंभित रह गए । इस दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी । इस बावत में पूछने पर पहलवान संतोष कुमार ने बताया कि वर्ष 2019 में दो ट्रैक्टर का इंजन , वर्ष 2020 में ट्रक एवं इस वर्ष 2021 में साढ़े 9 टन ट्रक एवं साढ़े चार टन का ट्रैक्टर के इंजन को लगभग 50 गज की दूरी तक अपने दोनों बाजुओं से धक्का दिया । उन्होंने बताया कि यह करतब हम अपने पूर्वजों से सीखे है । इसके पूर्व में हमारे दादा जी ने भी ऐसा करतब दिखाया था । साथ ही पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्ही सब की प्रेरणा पर आज हम भी लगभग 20 वर्षो से पहलवानी का काम करते आ रहे है । लेकिन अचानक मेरे मन में ये करतब दिखाने का जुनून जागृत हुआ । ये करतब हम लगभग तीन सालों से करते आ रहे है । साथ ही उन्होंने कहा कि मौका मिला तो अगले वर्ष 2022 में ट्रेन के इंजन को भी खिचूंगा । मौके पर स्थानीय मुखिया ने संतोष पहलवान को पुष्पमाला देकर सम्मानित किया और साथ ही स्थानीय लोगों ने पहलवान को पुष्पमाला व शील्ड देकर सम्मानित किया । मौके पर स्थानीय मुखिया सहित स्थानीय प्रतिनिधि एवं ग्रामीण लोग उपस्थित थे ।

Advertisements

You may have missed