झारखंड में सरकारी विद्यालयों में आगामी 20 से 24 फरवरी तक तृतीय पैरेंट्स-टीचर मीटिंग का होगा आयोजन
जमशेदपुर : जमशेदपुर समेत पूरे झारखंड में सरकारी विद्यालयों में आगामी 20 से 24 फरवरी तक तृतीय पैरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना की परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला शिक्षा आधीक्षकों को निर्देश दिया है. बता दें कि इससे पूर्व समय-समय पर दो बार पैरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन किया जा चुका है.इस बार तृतीय बैठक के लिए परियोजना की ओर से विभिन्न मुद्दे तय किये गये हैं. इसमें विद्यालय में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति, विद्यालय से बाहर रहनेवाले बच्चों की गिनती, छात्रों के मूल्यांकन आदि स्तर की जानकारी, अभिभावक-शिक्षक सहयोग का समर्थन, शिक्षा में माता-पिता की भागीदारी, माध्यमिक (मैट्रिक) और उच्चतर माध्यमिक (इंटरमीडिएट) में व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की स्थिति आदि शामिल है. उसके बाद बैठक की रिपोर्ट परियोजना कार्यालय को सौंपनी है.