चोरों ने चुराए सब्जी मंडी से बाइक
Advertisements

Advertisements

कोचस (रोहतास) :- प्रशासन के लाख मुस्तैदी के बाद भी चोर कहीं ना कही अपना हाथ साफ करने में कामयाब दिख रहे है। वही कोचस प्रखंड क्षेत्र के परसथूआ ओपी अंतर्गत बाजार मे जन्नत कुरैशी के नाती घरेलू सामान के लिए वाह पास के नजदीकी मार्केट में गया था तभी घात लगाए बैठे अज्ञात चोरों ने हीरो हौंडा मोटरसाइकिल को चुरा ले भागे। इसकी पुष्टि करते हुए ओपी प्रभारी ने बताया कि उन्होंने घर का सामान खरीद कर सब्जी खरीदने के लिए मंडी के पास अपना बाइक खड़ा कर सब्जी खरीदने चले गए। उसके बाद घात लगाए अज्ञात चोरों ने बाइक चुराकर भागने मे सफल रहे। जिसके बाद उन लोगों ने आवेदन के माध्यम से थाने को जानकारी दी, जिसमे प्रशासन चोरी गई बाइक की तलाशी शुरू कर दी है।
Advertisements

Advertisements

