मानगो से दिनदहाड़े घर से लैपटॉप ले भागे चोर…

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना बस्ती के मंगल कॉलोनी में रहने वाले राम कृष्णा शर्मा के घर से दिनदहाड़े चोर ने लैपटॉप उड़ा दिए । लैपटॉप चोरी होने की जानकारी मिलने पर राम कृष्णा शर्मा ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दिया सूचना मिलते ही राम कृष्णा शर्मा के आवास पहुंच भाजपा नेता विकास सिंह ने मामले की जानकारी लेते हुए स्थानीय थाना को दिनदहाड़े लैपटॉप चोरी की घटना की जानाकारी दिया । डिमना बस्ती पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को राम कृष्णा शर्मा ने बताया लगभग प्रातः 10:30 बजे वें स्नान कर पूजा करने के क्रम में मकान का मुख्य दरवाजा खोलकर सूरज भगवान को अगरबत्ती दिखलाया उसके बाद मुख्य दरवाजा खुला छोड़कर पूजा वाले कमरे में जाकर पूजा करने लगे । उनकी धर्मपत्नी बिंदु शर्मा जो विद्यालय में शिक्षिका है वह घर पर नहीं थी । जिस कमरे में लैपटॉप रखा हुआ था उस कमरे में राम कृष्णा शर्मा का बेटा शुभम् शर्मा सोया हुआ था रात्रि के समय विसर्जन जुलूस के कारण पावर की सप्लाई नहीं रहने के कारण बेटा सुबह देर तक सोया रहा जब बेटा सो कर उठा तो देखा कि सामने रखा हुआ लैपटॉप नहीं है बेटे ने विद्यालय गई अपनी मां बिंदु शर्मा को फोन कर लैपटॉप विद्यालय ले जाने के बारे में जानकारी हासिल किया । बिंदु शर्मा ने बताया कि वह लैपटॉप लेकर विद्यालय नहीं गई है। लैपटॉप चोरी हुआ देख राम कृष्ण शर्मा अगल-बगल पड़ोस में जाकर मामले की जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया तो पड़ोस वाले ने बताया की लगभग प्रातः 11:00 बजे एक महिला और एक लडका राम कृष्णा शर्मा के घर से कुछ सामान लेकर निकल रहे थे उन लोगों को लगा कि कोई मांग कर खाने वाला अथवा समान बेचने वाला है। संभवत वही लड़का लैपटॉप चोरी करके भाग गया है मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने उलीडीह थाना के थानेदार को दूरभाष के मामले की जानकारी देते हुए अगल-बगल लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरी का लैपटॉप बरामद करने की बात कही । विकास सिंह ने कहा थाना एवं टाइगर मोबाइल की गस्ती नहीं होने के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है जिसका दुष्परिणाम यह है की दिनदहाड़े घर में घर के मालिक रहने के बावजूद भी सामान की चोरी हो जा रही पुलिस गश्ती कम करती है और अवैध कारोबार करने वाले के साथ मिलजुल कर केवल मस्ती करने का काम करती है ।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed