गायत्री परिवार टाटानगर के युवाओं ने 208 पौधा लगा कर अमृत महोत्सव मनाया

0
Advertisements
Advertisements


जमशेदपुर: आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अबसर और दिया रांची के युवाओं का 100वां पौधा रोपण सप्ताह के अबसर पर रॉक गार्डन टेल्को के परिसर में 208 पौधा लगाया गया । सारा पौधा भगेरिया फाउंडेशन के डायरेक्टर श्री प्रमोद कुमार जी के सहयोग से दिया गया । सर्बप्रथम सभी पौधों का पूजन बैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ । श्रीनाथ होम्स के सचिव श्री गुरदेव महतो ने पौधों का पूजन किया । उसके उपरांत सोसाइटी के सभी सदस्यों ने पौधों को बचाने के संकप्ल के साथ पौधा रोपण किया ।. संध्या 4 बजे से गायत्री ज्ञान मंदिर में सामूहिक रक्षा बंधन प्रज्ञा महिला मंडल और नवयुगदल के भाई बहनों ने मिलकर मनाया । उसके उपरांत सभी परिजन मिल कर भालूबासा एरिया में तिरंगा यात्रा निकाल कर स्वतंत्रता दिवस का अमृत महोत्सव धूम धाम से मनाया । इस अबसर पर युवा प्रकोष्ठ(नवयुगदल) टाटानगर के श्री जितेंद्र कुमार सचान,प्रशान्त कालिंदी,संजीव सिन्हा, एम के शर्मा, संजीव सिन्हा, राजन गुप्ता, बासुदेव पाल के साथ प्रज्ञा महिला मंड़ल के श्रीमती रेखा शर्मा, जसवीर कौर,मंजू मोदी, सरोज देवी, नेहा भगत, गीता देवी,रेणु अग्रवाल, सारिका देवी,सत्यवती पांडेय,रेणु देवी,गंगा देवी के साथ नवयुगदल के सभी युबाओं ने मिल कर इस आयोजन को सफल बनाया ।

Advertisements
Advertisements

See also  आदित्यपुर : डायन के संदेह में 2 पोतों ने अपनी दादी की कर दी थी हत्या, रेल पटरी पर मिली बगैर सिर की नंग धड़ंग महिला की हुई पहचान, हत्यारे भी पकड़ाए...

Thanks for your Feedback!

You may have missed