दावथ में नवयुवकों ने किया होली मिलन सम्मेलन

Advertisements
Advertisements
Advertisements

दावथ /रोहतास:- प्रखंड क्षेत्र के सभी भागों में होली का उमंग देखने को मिल रहा है! सभी चौक चौराहे गली बाजारों में होली की रौनक बढ़ चुकी है, वही दावथ मुख्यालय पर नव युवकों ने होली मिलन सम्मेलन कर सभी लोगों को अनेकता में एकता होने का परिचय दिया। सभी वर्ग के लोगों को अबीर गुलाल लगाकर की बधाई दी, तथा भक्ति में पारंपरिक होली गीत गाकर लोगों को झूमने पर विवश कर दिए। नवयुवकों ने सभी लोगों को अपने-अपने दिलों से क्रोध निकालकर मेल मोहब्बत के साथ होली खेलकर प्रेम बढ़ाने का संकेत दिए, वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने नशा मुक्त होने का शपथ लिया, तथा सभी लोगों ने बताया कि जो लोग जी नशा करेंगे उसे समझा कर नशा छुड़ाने का प्रयत्न किया जाएगा। तथा होली शांतिपूर्वक मनाकर प्रशासन का सहयोग करने में सभी लोग मदद करेंगे।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के सम्मान के साथ शुरू हुआ जिसमें प्रमुख प्रतिनिधि मुन्ना यादव,उप प्रमुख शेख साज़िद, दावथ मुखिया संतोष यादव,पूर्व मुखिया चंद्रमा सिंह,बीडीसी कलेंद्र राम, गुड्डू बाबा,राजकुमार पाल, पत्रकार राजेन्द्र सिंह,सुनील कुमार, मुकेश कुमार, राजू पाठक, पी के मिश्रा, समाजसेवी शिवपूजन वारी,पंच रत्न महतो,हीरालाल पंडित, छोटन प्रसाद,अनिल गुप्ता, अमरजीत ठाकुर,श्री भगवान लाल सत्येंद्र भैया,विनोद सिंह, अभय सिंह,गुड्डू सर,रामेश्वर बारी,
घुसी सिंह,सोमारू पंडित सहित कई लोगों को नवयुवकों ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। आयोजक मंडल में दिलीप कुमार, विष्णु कुमार,सूरज गुप्ता, विवेक कुमार, बिहारी तिवारी, नचिकेता, बैजू,गोविंद, देव,चंद्रकेतु, रंजन, भोला,अर्जुन,पुरुषोत्तम, सत्यम,बिटू, शुभम,पंकज सहित कई लोग शामिल थे।

Advertisements
Advertisements

You may have missed