6 माह से रोलाडीह का जल मीनार खराब बूंद-बूंद पानी के लिए ग्रामीण परेशान, जल मीनार की मरम्मत की मांग को लेकर महिलाओं ने डेगची, हांडी, बाल्टी लेकर किया जोरदार प्रदर्शन…

0
Advertisements
Advertisements

पोटका : पोटका पंचायत के रोलाडीह गांव में पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा एक जल मीनार का निर्माण किया गया था | जल मीनार पिछले 6 माह से खराब है | जिसके कारण ग्रामीण गर्मी में पेय जल के लिए परेशान है वहीं महिलाएं पेयजल के लिए दूर-दूर जाने को विवश हो रही है | मामले को लेकर नाराज ग्रामीण महिलाओं ने डेगची, हांडी, बाल्टी लेकर किया जोरदार प्रदर्शन, वही पंचायत समिति सदस्य छवि दास ने कहा कि कई बार विभाग को लिखित देने के बावजूद इस जल मीनार का मरम्मत नहीं हो पाया जिसके कारण ग्रामीणों को खासकर महिलाओं को इस गर्मी में पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है वहीं वार्ड मेंबर सुमिता सरदार ने कहा कि जल मीनार के खराब होने के बाद से ही लगातार शिकायत की गई इसके बाद भी जल मीनार का निर्माण नहीं हो पाया जिसके कारण हम सब काफी परेशान हैं | मामले पर स्थानीय आनंद दास ने कहा कि पेयजल को लेकर महिलाओं को घोर संकट का सामना करना पड़ रहा है इसलिए महिलाएं बर्तन लेकर प्रदर्शन कर रही है |

Advertisements
Advertisements

 

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed