ग्रामीणों नें प्रखंड विकास पदाधिकारी, दावथ से गाँव के मल-जल निस्तारण को दिया आवेदन।
दावथ /रोहतास/:- रोहतास जिलाअंतर्गत दावथ प्रखंड के गीधा ग्राम पंचायत अंतर्गत हथडीहाँ गाँव में पीसीसी सड़क बगैर प्लानिंग के बन जानें के चलते मल-जल तथा बरसाती पानी का निस्तारण नहीं होनें की समस्या के समाधान को लेकर ग्रामीणों नें बीडीओ, दावथ को माँगपत्रक सौंपा है। ग्रामीणों के मुताबिक हथडीहाँ गाँव में माध्यमिक विद्यालय ,शिवालय व हनुमान मंदिर के पास अवस्थित लगभग 5 एकड़ भूमि जो कभी कृषि भूमि के साथ सरकारी व गैर-सरकारी सांस्कृतिक आयोजन के लिए इस्तेमाल होता था वह भूमि सालों भर बरसात व गाँव के मल-जल में डुबा रहता है। स्थिति तो यह है की कृषि भूमि के डुबे होनें के चलते लगभग 5 एकड़ कृषि भूमि पर खेती भी नहीं हो पा रही है। उक्त समस्या को गत दिनों लेकर हथडीहाँ निवासी सह उच्च न्यायालय, अधिवक्ता सौरभ तिवारी द्वारा बीडीओ, दावथ से मुलाकात कर समस्या को समझाकर उसके निस्तारण हेतू भी अनुरोध किया गया था उनके मुताबिक जिला पदाधिकारी के पास बहुत सारी जिम्मेदारियाँ हैं ऐसे में प्रखंड स्तर पर ऐसी समस्याओं का त्वरित निस्तारण संभव है। बीडीओ,दावथ शिवेश कुमार सिंह नें भी ग्रामीणों को समस्या के त्वरित निराकरण का भरोसा दिया है।ग्रामीणों नें अपनें आवेदन में ह्युम पाईप के जरिए जमीन के अंदर-अंदर नाली व घरों के बरसात के पानीं को ले जाकर पास हीं करहा में पानी निस्तारण का अनुरोध किया है।