Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- काराकाट प्रखंड क्षेत्र के कछवां पुलिस ने वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर अपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर गश्ती दल की टीमों के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इसकी जानकारी देते हुए कछवां थानाध्यक्ष कुमार गौरव ने बताया कि वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर अपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने एवं सड़क सुरक्षा अभियान के तहत वाहन चालकों का जूता एवं हेलमेट का भी जांच किया जा रहा है । साथ ही साथ स्थानीय थाना के पुलिस अधिकारियों द्वारा गाड़ी का डिक्की खोल कर जांच किया जा रहा है । खबर लिखे जाने तक वाहन से संबंधित जुर्माना के बारे में कोई सूचना प्राप्त नहीं थी । थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अधिकारियों द्वारा अभी भी वाहन जांच किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रत्येक दिन लगातार चलाया जा रहा है । मौके पर स्थानीय थाना के पुलिस अधिकारी सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे ।

Advertisements

You may have missed