पिकअप से भरी मवेशी छोड़ फरार हुए चोर,ग्रामीणों ने मवेशी गाड़ी जब्त कर पुलिस को दी सूचना

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- स्थानीय थाना क्षेत्र के शिवपुर पंचायत के मठिया बेलखुड़ियां गांव में मवेशी से भरी पिकअप वैन को छोड़ चोर हुए फरार। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिवपुर पंचायत के मठिया बेलखुड़ियां गांव से शुक्रवार की अहले सुबह मवेशी कुछ चोरों ने एक पिकअप वैन में बंद चार मवेशी को चोरी कर गांव से बाहर ले जा रहें थे। इसी क्रम में सुबह में टहलने निकले कुछ ग्रामीणों की ज्योही उस मवेशी से लदी पिकअप वैन पर नजर पड़ी । चोर गांव में ही मवेशी से लदी गाड़ी छोड़ फरार हो गए। जिन चोरों का ग्रामीणों ने कुछ दूर तक पकड़ने के लिए पीछा भी किया लेकिन चोर उनके पकड़ से दूर रहें। घटना के संबंध में बताया जाता है कि चारों मवेशी उसी गांव निवासी बिरेन्द्र कुमार सहित उनके अन्य एक भाई की बतायी जा रही । इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने बिक्रमगंज स्थानीय पुलिस को दे दिया है। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस गांव पहुंच घटना स्थल से पिकअप वैन को जब्त करते हुए चारों मवेशी को उसके मालिक के पड़ोसी को दे दिया गया है । दूसरी तरफ इस घटना के संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी मो० खुर्शीद आलम ने बताया कि मवेशी चोरी मामलें में वादी के द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। जिनकी गिरफ्तारी के छानबीन की जा रही है।

Advertisements

You may have missed