पंचायतों में विकास योजनाओं की जांच करने पहुंची अधिकारियों की टीम,मानपुर पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र की जांच करते सीओ सूर्यपूरा

0
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- प्रखंड के दो पंचायतों में समग्र विकास व जन सुविधाओं के लिए संचालित सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जांच की गई । इस दौरान अधिकारियों की टीम ने जमोढ़ी और मानपुर पंचायत के विभिन्न योजनाओं की जांच की । जमोढ़ी में सूर्यपुरा बीडीओ वीणा पाणी, मानपुर में अंचलाधिकारी सूर्यपूरा अनिल प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जांच की गई । दोनों अधिकारियों ने आंगनवाड़ी केन्द्र, पंचायत सरकार भवन, गली नाली योजना, नल जल योजना, मनरेगा योजना के तहत निजी पोखर समेत अन्य कई योजनाओं का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों मेंं बच्चों की उपस्थिति की पंजी जांच की । मनरेगा योजना के तहत निजी पोखर, पंचायत सरकार भवन, गली नाली, नलजल योजना का जांच किया । बीडीओ वीणा पाणी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों और नलजल योजनाओं की स्थिति बेहतर नहीं पाई गई,जबकि अन्य योजना संतोषजनक पाई गई है । किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति अच्छी नहीं देखी गई । आज भी सभी घरों तक नल का जल नहीं पहुंच रहा है । लोगों ने पीडीएस में धांधली की भी शिकायत की । सीओ अनिल प्रसाद ने भी नलजल योजना को असंतोषजनक बताया । अन्य योजनाओं की स्थिति संतोषजनक बताया । उन्होंने बताया कि निरीक्षण की रिपोर्ट वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है ।

Advertisements
Advertisements
See also  बिहार दिसंबर में मेगा वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार है, कल से विभिन्न शहरों में रोड शो होंगे...

Thanks for your Feedback!

You may have missed