शिक्षक का पुत्र बना सब इंस्पेक्टर। परिजनों में हर्ष

Advertisements
Advertisements

 दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):- दावथ प्रखंड क्षेत्र के मलियाबाग के शिक्षक पुत्र का सब इंस्पेक्टर पद पर चयन हुआ है बिहार अवर सेवा चयन परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है जिसमें प्रखंड के सेमरी टोला( मलियाबाग) निवासी गुडिया हाई स्कूल कैमूर के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राजेश्वर पासवान के दूसरे पुत्र अशोक कुमार का चयन दारोगा पद के लिये हुआ है। अशोक कुमार के बड़े भाई नियोजित शिक्षक रामबाबू हाजरा ने बताया कि इनकी प्रारंभिक शिक्षा गाँव के विद्यालय से शुरू हुआ, वर्ष 2013 में रामप्यार सिंह उच्य विद्यालय कवई से मैट्रिक परीक्षा अच्छे अंकों से पास किया, वर्ष 2015 में पटेल कॉलेज बिक्रमगंज से इंटर पास किया ,साथ ही वर्ष 2018 जगजीवन कॉलेज आरा से अच्छे अंकों से बीए में सफलता प्राप्त किया।उन्होंने आगे बताया कि पिताजी के शिक्षक होने के कारण घर का माहौल पूरी तरह सभी का शैक्षणिक रहा,अशोक बचपन से ही होनहार छात्र के रूप में जाना जाता है। छोटा भाई रवि भूषण फिलवक्त दिल्ली में रह कर यूपीएससी की तैयारी कर रहा है। वहीं इनकी सफलता पर परिजनों के साथ ही हर्ष व्यक्त करते हुये शुभकामनाएं देने वाले में शामिल है पूर्व प्रखंड प्रमुख रघुनाथ सिंह, एचएम महेंद्र प्रसाद, शिक्षक मोहन प्रसाद ,गुलाबचंद राम, विजय विभूति ,अयोध्या राम सहित कई शामिल हैं।

Advertisements
Advertisements
See also  Pushpa 2 Trailer : पटना के गांधी मैदान में 'पुष्पा 2' का जोरदार ट्रेलर रिलीज, हजारों फैन्स का उमड़ा उत्साह

You may have missed