चुनाव चिन्ह मिलते ही चुनावी प्रचार प्रसार की बढ़ी रफ्तार
दावथ /रोहतास (संवाददाता ):- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जहां पिछले कुछ दिनों से चुनाव को लेकर चर्चाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा था। वही आज क्षेत्र में एक बार फिर चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने वाले प्रत्याशी चौराहे चौराहे पर चुनाव का माहौल बनाने में जुट गए। इस बार पंचायत चुनाव में समय कम जरूर है लेकिन देखा जाए तो काफी ऐसे भी प्रत्याशी हैं जो कि अपने वोटरों को लुभाने की कोशिश में पूरी सुविधा देने लगे हैं।लेकिन गांव में ऐसे भी काफी संख्या में मतदाता मिले जिनका कहना है कि चार दिन की लहर बहर में खर्च करने वाला प्रत्याशी कभी क्षेत्र के विकास के विषय में सोच ही नहीं सकता बल्कि वह अपनी खर्च की हुई पूंजी की भरपाई करने के लिए विकास को दरकिनार करते हुए भ्रष्टाचार को अपनाएगा और विकास का सारा पैसा डकार जाएगा। ऐसे में कई गांवों में ऐसा भी मतदाताओं ने बताया कि जो पिछले गांव के मुखिया रहे वह मुखिया तो बन गए लेकिन अपने विकास के अलावा क्षेत्र का विकास नहीं किया। ऐसे में इस बार जनता भी काफी सतर्क हो गई हैं। अपने चुनाव चिन्ह का प्रचार प्रत्याशी द्वारा सोशल मीडिया व्हाटस्ऐप, के माध्यम से भी किया जा रहा है।