भगवा परिवार एकता मंच कोरोना महासंक्रमण काल मे जरूरतमंदों की हर पुकार के लिए प्रतिपल तैयार एवं सजग है

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- भगवा परिवार एकता मंच बिक्रमगंज के द्वारा कोविड़ प्रोटोकॉल का अनुपालन करके कोरोना महासंक्रमण काल के इस मुश्किल वक्त में भी अपनी अपराजित सकारात्मकता के साथ सतत सन्नद्ध टीम भगवा परिवार एकता मंच (आपदा मित्र)जरूरतमंदों की हर पुकार के लिए प्रतिपल तैयार एवं सजग है ! भगवा परिवार के युवा नेता सोनु पांडेय ने बताया कि कोरोना महासंक्रमण काल मे हमारी कोशिश हैं भूख मिटाने की इस संदर्भ में स्वयं को सुरक्षित रखते हुए फिर अपनी एवं अपने सदस्यों के सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों की भरपूर मदद मिशन अन्नदान के तहत जरूरतमंदों की सूची बनाकर रासन सामग्री जिसमें चावल,आटा, बूट-दाल,सरसों-तेल,हल्दी पाउडर,सतुआ,लाइफबॉय एवं घड़ी साबुन,नमक का वितरित किया जा रहा हैं साथ ही साथ मास्क एव सेनेटाइजर का भी वितरण कर समाज को नित्य-निरंतर-प्रतिदिन जन-जागरूकता अभियान के तहत वैक्सीन लेने की लिए प्रेरित किया जा रहा हैं ।। इस अभियान में अमन राज पृथ्वी, रोहन राज, शास्वत कुमार, पिंकू सिंह, मुकुंद कुमार ,दीपक कुशवाहा, शामिल रहते हैं ।

Advertisements

You may have missed