जरूरतमंदों की सेवा करना मानव जीवन का असली लक्ष्य : विकास

0
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास): कहते है कि गरीबों और असहायों की सेवा करना ही मानव का सबसे बड़ा धर्म है । गरीब, असहाय, जरुरतमंदों,बेसहारों की सहायता करना ही भगवान की सच्ची पूजा है । इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए बिक्रमगंज नगर परिषद के धारुपुर वार्ड संख्या 20 के रहने वाले मूल निवासी पूर्व उपसभापति सह भावी सभापति प्रत्याशी विकास कुमार सिंह उर्फ सरसठ सिंह गरीबों के मसीहा के रूप मे जाने जाते हैं । गरीबों,बेसहारों की हरसंभव मदद करना इनका पेशा बन चुका है । हर जरूरतमंद को इनके द्वारा आर्थिक व आवश्यकता अनुसार हर सामग्री पहुंचाई जाती है । लोगों के सुख-दुख मे हरसंभव मदद की जाती है । सबसे खास बात तो यह है कि लोग सत्ता के मद में मदमस्त होकर जनता को भूलकर अपने निजी स्वार्थ में व्यस्त हो जाते है । लेकिन इस युग में भी एक ऐसा सख्श है जो अपनी नगर के लोगों के साथ ही क्षेत्र में गरीब-असहायों के दुख-सुख में हरसंभव मदद करने पहुंचते हैं । इनके द्वारा गरीब बस्तियों में पहुंचकर भी लोगों को खाने की सामग्री उपलब्ध कराई जाती है ।

Advertisements
Advertisements

इसके अलावा भी जरूरतमंद लोगों को आर्थिक रूप से मदद पहुंचाए जाने का कार्य भी किया जाता है । बीमारी से पीड़ित लोगों की आर्थिक मदद करते हुए अस्पताल पहुंचाया जाता है । आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लोग त्योंहारों की खुशियां खुलकर नहीं मना पाते हैं, ऐसे में उनके बच्चों के मन में भी खुशियां दबकर रह जाती है । इनके द्वारा गरीब और असहाय लोगों को मदद पहुंचाए जाने का कार्य किया जाता है । श्री सिंह ने जनसंपर्क करने के दौरान बताया कि गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद करना मैं अपना पहला काम मानता हूं । असहायों की सेवा करना मेरा लक्ष्य है । ईश्वर ने मुझे इस सेवा के लायक बनाया है , मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि मुझे लोगों की सेवा करते रहने का मौका मिलता रहे , यही मेरा परम सौभाग्य होगा ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed