गाजे-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा , हुई रूद्र महायज्ञ की शुरुआत

0
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास): काराकाट प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुंजी निज ग्राम में श्री रुद्र महायज्ञ सह शिव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरूआत शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुई । उक्त दौरान उपस्थित आचार्यों के द्वारा कलश-पूजन व भगवान श्री गणेश के स्वरूप में विद्यमान गजानन की पूजा-अर्चन महायज्ञ के प्रधान यजमानों के द्वारा किया गया । इसके पूर्व यज्ञ स्थल से भारत के महान मनीषी संत श्री श्री 1008 श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य काशी पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री रामानुजाचार्य स्वामी जी महाराज व श्री जनार्दनाचार्य स्वामी जी महाराज के आदेशानुसार शोभायात्रा निकाली गई ।

Advertisements

शोभायात्रा निज ग्राम से होते हुए सलेमपुर , सलेमपुर पोखरा , धारुपुर , महुली होते हुए स्थानीय शहर बिक्रमगंज के काव नदी काशी घाट तक हजारों-हजार की संख्या में काफी उत्साह के गाजे-बाजे की धुन पर नाचते-गाते यज्ञ भगवान की जय , जय श्री राम , जय महाकाल व जय माता दी की जयकारा लागते हुए श्रद्धालु पहुंचे । गाजे- बाजे के साथ निकली शोभायात्रा को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुटी । हर हर महादेव के जयकारे के बीच कलश शोभायात्रा में शामिल 651 महिलाओं व लगभग 150 कावरियों ने कलश में जल भर कर यज्ञ स्थल पर पहुंचे । शुक्रवार की सुबह लगभग 10:30 बजे से 09 दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ सह शिव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पूर्व कलश शोभायात्रा निकाली गई । इसमें 651 महिलाएं व लगभग 150 कांवरियां सहित हजारों-हजार की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए । शोभायात्रा के दौरान गुजरने वाले आसपास गांवों के श्रद्धालुओं के द्वारा मुख्य सड़क की साफ-सफाई कर सड़क को ठंढा रखने के लिए जल से धोते हुए दिखे । साथ ही साथ शोभायात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रसाद के रूप में फल , मीठा व जलपान की भी व्यवस्था की गई थी । साथ ही यज्ञ समिति के द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टिकोण से फर्स्ट एड को ध्यान में रखते हुए एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई थी । ताकि रास्ते में किसी भी तरह की श्रद्धालुओं की कोई भी परेशानी ना हो । जिसको लेकर समिति के द्वारा पुख्ता इंतजाम की गई थी ।

शोभायात्रा लगभग 10 किलोमीटर तक निकली हुई थी । उक्त दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन काफी चौकन्ना दिखी । जलभरी के उपरांत सभी श्रद्धालु काशी घाट से पूजन के बाद जल को लेकर शांतिपूर्ण माहौल में यज्ञ स्थल तक पहुंचे । श्री स्वामी जी महाराज ने बताया कि शुक्रवार की संध्या पंचांग पूजन के उपरांत मंडप प्रवेश किया जाएगा । साथ ही शनिवार की सुबह वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अग्नि प्रज्वलित करते हुए यज्ञमंडप में विद्यमान 33 कोटि के देवी-देवताओं का पूजन-अर्चन कर यज्ञ प्रारंभ किया जाएगा । साथ ही शनिवार की संध्या से दूरदराज से आए हुए कथावाचक के द्वारा प्रवचन किया जाएगा । जिसमें सभी श्रद्धालु प्रवचन के दौरान उपस्थित होकर पुण्य के भागी बनें । यज्ञ समिति अध्यक्ष ग्राम पंचायत मुंजी के सरपंच जनार्दन सिंह ने बताया कि शनिवार की रात्रि से ही रामलीला का भी आयोजन किया गया है । उन्होंने कहा कि प्रवचन एवं रामलीला में जुट कर सभी श्रद्धालु यज्ञ का आनंद उठाते हुए पुण्य के भागी बनें । साथ ही साथ यज्ञमंडप से कुछ ही दूरी पर छोटे-छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए बड़ा झूला , छोटा झूला , डिस्को डांस , मेमू ट्रेन सहित अन्य झूले भी लगाए गए है । जो महायज्ञ की शोभा में चार चांद लगा रहे है । मौके पर शोभायात्रा में हजारों-हजार की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed