स्थापना दीवस पर प्रधानमंत्री की बात को सुनी गई

Advertisements

नोखा / रोहतास (अमित कुमार):-भाजपा की स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा के क्रयकर्तायो ने मंगलवार को अनुराग सिंह (युवा अध्यक्ष भाजपा ) के आवास पर मनोज कुमार (नगर अध्यक्ष ,भाजपा) की अध्यक्षता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दिन दयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जे०पी० नड्डा जी एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संबोधन को सुना गया ।वीडियो कम्प्रेसिग के माध्यम से अपने संबोधन में कार्यक्रतयो को पार्टी की इतिहास एव पार्टी की संर्घष की एव सत्ता तक पहुचने की बात कही । स्थापना दीवस पर अपने अपने घरों पर भाजपा के ध्वज को फहराया गया। पुराने कार्यकर्ता को उनके घर पर जाकर सम्मनित किया गया ।मौके पर महामंत्री विजय सिंह , अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुधीर चंद्रवंशी , नोखा प्रभारी उमा प्रसाद , उमेश चौहान (प्रखंड अध्यक्ष ,भाजपा ), राजकिशोर गुप्ता ,संध्या कुमारीं ,सुनीता गुप्ता , शशिकांत सिह ,सहित कई लोग उपस्थित रहे ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed