द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां का अपना भवन सजकर तैयार; जल्द होगा उद्घाटन

0
Advertisements

अध्यक्ष ने कहा :-यह जिले के सभी पत्रकारों के लिए होगा गौरव और सभी के लिए होगा उपलब्ध।

Advertisements

सरायकेला (संवाददाता ):- सरायकेला-खरसावां जिले के इतिहास में पहली बार द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां को पत्रकारों के लिए जिला प्रशासन द्वारा अपना भवन उपलब्ध कराया जा रहा है।सोसल मीडिया प्रभरी नविन प्रधान ने बताया कि सरायकेला के प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां का उक्त भवन लगभग सज कर तैयार हो चुका है। जल्द ही इसका उद्घाटन होने के साथ-साथ जिले के पत्रकारों को उक्त भवन समर्पित होगा। द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के जिलाध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां को जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया गया उक्त भवन जिले के सभी पत्रकारों के लिए इतिहास रचने का और गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि उक्त भवन सांगठनिक दृष्टिकोण से ऊपर उठकर जिले के सभी पत्रकारों के लिए समान रूप से उपलब्ध रहेगा।

See also  रंगदारी मांगने आए नशेड़ी को रकम नहीं मिलने पर लूट कर भाग रहा था, दुकानदारों ने दबोचा, पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया

Thanks for your Feedback!

You may have missed