चाय सुट्टा बार के मालिक पर काम के बदले पैसा नहीं देने का आरोप, झूठे केस में फंसाने और धमकी देने को लेकर श्रम पधाधिकारी को दिया आवेदन …
Advertisements
जमशेदपुर :- गमहरिया निवासी रोहित कुमार, पिता – प्रमोद विश्वकर्मा ने चाय सुट्टा बार के मालिक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अपने दोस्त विधार्त नन्दी, नेहा, सूरज, विजय, शोभा, विजय के साथ चाय सुट्टा बार में काम कर रहे थे। लेकिन सैलरी मांगने पर बॉस अर्चना सिंह एवं आशिष सिंह उल्टा केस कर के फ़साने की धमकी देते है। मालिक का कहना है कि नकली अग्रीमन्ट बनाकर फंसा देंगे। इसके अलावे धमकी भी दिया जा रहा है। साथ ही रोहित के मुताबिक वहाँ पर हर स्टाफ के साथ ऐसे ही होता है। हालांकि इस मामले में खबर लिखे जाने तक चाय सुट्टा बार के मालिक से बात नहीं हो पाई है। इस मामले में श्रम पदाधिकारी को आवेदन दिया गया है।
Advertisements