बाल मजदूर मुक्ति संस्थान के पदाधिकारी की गला रेतकर हत्या

Advertisements

झारखंड:- गुमला थाना क्षेत्र स्थित गोकुल नगर में बाल मजदूर मुक्ति संस्थान के पदाधिकारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई. जहां मंगलवार को अज्ञात अपराधियों ने तेज धारदार हथियार से गला रेतकर पदाधिकारी मिथिलेश कुमार साहू की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. जानकारी के अनुसार मिथिलेश कुमार साहू मंगलवार को अपने ऑफिस में थे. इसी दौरान अपराधियों ने ऑफिस में घुसकर घटना को अंजाम दिया. जल्दी-जल्दी में मिथिलेश कुमार साहू को अस्परताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें  मृत घोषित कर दिया. इस मामले में गुमला थाना प्रभारी ने बताया कि गला रेतकर हत्या की गई है. इस मामले में आपसी रंजिश को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. घटना के बाद से संस्थान के लोगों में दहशनत का माहौल  बना हुआ है.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : अनियंत्रित हाइड्रा ने बुजुर्ग महिला को कुचला, इलाज के दौरान मौत, वाहन जब्त, चालक फरार

You may have missed