अंचलाधिकारी ने कोविड -19 वैक्सीन को लेकर कर्मियों से किया अपील

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):-अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज में बुधवार को अंचलाधिकारी बिक्रमगंज ने कोविड -19 वैक्सीनेशन को लेकर कर्मियों से किया अपील । इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि बिक्रमगंज अंचलाधिकारी आलोक चंद्र रंजन द्वारा कोविड-19 का वैक्सीन लिया गया । उपाधीक्षक ने बताया कि अंचलाधिकारी द्वारा कोविड -19 वैक्सीन के बारे में सभी कर्मियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड -19 का वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है । कोविड -19 का वैक्सीनेशन अनुमंडलीय अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी अमृता कुमारी एवं लैला खातून द्वारा बिक्रमगंज अंचलाधिकारी आलोक चंद्र रंजन सहित होमगार्ड संतोष कुमार व राम बचन पाल , कांस्टेबल संतोष कुमार एवं बिहार पुलिस सिकंदर राम सहीत 10 कर्मियों को कोविड – 19 का वैक्सीन दिया गया । मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के कंप्यूटर ऑपरेटर सरोज कुमार एवं गौरव कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे ।

Advertisements

You may have missed