प्रखंड में लगा रात्रि कर्फ्यू , पसरा सन्नाटा
Advertisements
तिलौथू / रोहतास (संवाददाता ):-बिहार सरकार के कोरोना गाईड लाइन के अनुसार शनिवार की संध्या 7 बजे से प्रखंड में कर्फ्यू लगा दी गई। गाईड लाइन के अनुसार तिलौथू पुलिस और प्रशासन ने लाऊड स्पीकर से सभी बाजार वासियों को कोरोना रात्रि कर्फ्यू की सूचना दी। इसके साथ ही नियमानुसार संध्या 7 बजे से सभी दुकानें बंद करा दी गई। पुनः कोरोना कर्फ्यू में संध्या सनाटा छा गया। सभी शिक्षण संस्थानों को 18 अप्रैल तक बंद रखने , सभी लोगों को मास्क पहनकर बाहर निकलने की अपील प्रशासन ने लाऊड स्पीकर से एनाउंसमेन्ट कर की। मौके पर पुलिस दल व प्रशासन चुस्त दुरुस्त दिखी।
Advertisements