ग्राम पंचायत नरवर को जोडनेवाली मुख्य सड़क बाढ़ मे बह गई , आवागमन प्रभावित …

Advertisements

कोचस / रोहतास :- नरवर पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सडक बाढ़ के पानी की तेज धार में बह गई।सड़कों पर गाडी की आवागमन पूरी तरह से बंद हो चूंकि है। इस मार्ग से नरवर,हरिदासपुर, विजनडिहरा,भरहुआं,खुदरु,खदावं,धनछुआं, एवं नौवां पंचायत को जोडती है। वह भी धराशायी हो गया, मुख्य सड़क लगातार दो दिनों की बारिश में टूट गई। शिक्षक गौरीशंकर पाल ने कहा कि यह सड़क पुरी तरह ध्वस्त हो गई थी। कुछ दिन पहलेही यहां पर टुटा था लेकिन पथ विभाग ने चार घर में लगाने वाला पट्टियां लगाकर ढ़ककर दिया जिसके बाद गट्टी भरकर कालीकरण कर दिया गया, पथ विभाग का घोर लपरवाही हैं। पारसनाथ पुर्व संरपच ने विभाग से यहां पर छोटे पुल बनाने का मांग किया था लेकिन विभाग ने बडे हादसे कि देख में हैं। और इस सड़क को बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। यह सडक कई आसपास के गांवों को मुख्य सडक से जोड़ती है। जब हल्की बारिश में यह हाल है तो बरसात में इस आसपास के गांव के लोगों का क्या हाल होगा। इस सड़क के बार-बार टूटने का मुख्य कारण यह भी है कि इसमें एक पुल बहुत ही जरूरी है क्योंकि बरसात के मौसम में निकलने वाले पानी का वेग सीधे इस सड़क से टकराता है। वही शिक्षक संघ मिडिया प्रभारी विजय कुमार ने कहा कि इस पथ से हमेशा दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन होता है. इसके अलावा हजारों छात्र-छात्राओं का प्रमुख का यह प्रमुख मार्ग है. अब तक इस सड़क की सुधि लेने के लिए किन्हीं के पास वक्त नहीं है. इससे लोगों की समस्या दिन-प्रतिदिन विकट होती जा रही है.

Advertisements

You may have missed