मुखिया प्रतिनिधि की उपस्थिति में नवनिर्मित आंगनवाड़ी केंद्र का सौंपा गया चाबी

Advertisements

करगहर /रोहतास (अजय कुमार सोनी):-बकसडा़ पंचायत अंतर्गत बहुआरा में नरेगा योजना के तहत नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुस्ताक अंसारी ने वृहस्पतिवार को चाभी सौंपकर उद्घाटन किये। इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि मुस्ताक अंसारी ने कहा कि बहुआरा में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र में अध्ययनरत बच्चे का भविष्य सेविका के हाथों में सुरक्षित है। इसे सजाना व संवारना सेविका का कर्तव्य है। उन्होंने 3-6 साल के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में भेजने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया तथा केंद्र संचालन के दौरान बच्चों की देखभाल सही ढंग से करने, बच्चों एवं कुपोषित व धातृ माताओं के बीच पोषाहार का वितरण सही ढंग से करने को कहा। मुखिया प्रतिनिधि ने उपस्थित लोगों से अपील की कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में भाग लेकर बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराएं। इस अवसर पर सेविका, सहायिका, वार्ड सदस्य धर्म शिला देवी सहित दर्जनों महिला व पुरूष उपस्थित थे।

Advertisements

You may have missed