मच्छरों के बढ़ते प्रकोप ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें , नगरपरिषद ने वार्ड में नही कराया फॉगिंग

Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास:- गर्मी के दस्तक देते ही शहरी क्षेत्रों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है । मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है । नतीजा रात तो दूर की बात दिन में भी मच्छरों के आतंक से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है । हद तो तब हो जाती है जब मच्छरों को नष्ट करने व उससे निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के मच्छर मारक दवा का प्रयोग यानी गुड नाइट, टिकिया, अगरबत्ती आदि कई तरह के टिकिया का उपयोग किया जाता है , लेकिन इसका भी प्रभाव देखने को नहीं मिलता है । ऐसा प्रतीत होता है कि इन मच्छरों के सामने अब यह टिकिया या मच्छर मारक दवा का चंद मिनटों तक ही असर होता है । बाद में फिर से तांडव मचाना शुरू कर देता है । ऐसे में भीषण गर्मी के साथ मच्छरों का बढ़ता प्रकोप अभी से ही लोगों को सोचने पर विवश कर दिया है ।


गंदगी व जल-जमाव के कारण बढ़ रहा इसका प्रकोप :-


शहरी क्षेत्र में बनी तालाबों व पोखरों में नाले का गंदा पानी गिरने से तथा ओवर फ्लो होकर पानी गलियों में पसर जाता है । इस कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है । नाले में बजबजाती गंदगी व गलियों व पोखरों में भरी गंदगी के कारण ही मच्छरों की जनसंख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है । अगर इसे समय रहते रोका नहीं गया तो लोगों को मच्छर के काटने से कई तरह के संक्रमण बीमारी से जूझना पड़ेगा ।


नगर परिषद का दावा हवा-हवाई :-

आज नगरपरिषद के हर वार्ड के चौक-चौराहों पर पसरी गंदगी नप की साफ – सफाई की व्यवस्था का पोल खोल रहा है । स्थानीय सभी वार्ड के हर वर्ग के लोग मच्छरों के आतंक से काफी परेशान हैं । स्थानीय वार्ड वासियों का कहना है कि नगर परिषद द्वारा किसी भी वार्ड में अभी तक मच्छरों से निजात के लिए फॉगिंग नही कराया गया । नगर परिषद के अधिकारियों ने इन विन्दुओं पर चुप्पी साधे हुए है ।

क्या कहते हैं अधिकारी :-

इस संदर्भ में नगर परिषद के सिटी मैनेजर आफताब आलम से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नगर परिषद के दोनों फॉगिंग कराने वाली मशीनें खराब होने के कारण नगर परिषद के सभी वार्डो में मच्छरों से बचाव को लेकर फॉगिंग नही कराया जा रहा है । साथ ही उन्होंने कहा कि नप का फॉगिंग कराने वाला छोटा मशीन भी जल गया है । जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । जैसे ही फॉगिंग कराने वाली मशीनें ठीक हो जाएगी तो सभी वार्डो में फॉगिंग कराया जाएगा ।

Advertisements

You may have missed