बिक्रमगंज में खबर का दिखा असर, सब्जी मंडी को राजीव गांधी मैदान में किया गया हस्तांतरित,

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास:-  स्थानीय शहर के सब्जी मंडी में जमकर सोशल डिस्टेंश की उड़ायी जा रही धज्जियाँ। इसका प्रमुखता से लगातार खबर दिखाने का हुआ असर, सब्जी मंडी को राजीव गांधी मैदान में किया गया हस्तांतरित। लगातार खबर दिखाने के बाद नगर प्रसाशन ने लाउडस्पीकर के माध्यम से अलाउंस कराया कि कोरोना काल को देखते हुए सब्जी मंडी को राजीव गांधी में हस्तांतरित करने का निर्णय लिया गया, जिसका अनुपालन करते हुए कुछ सब्जी बेचने वाले किसान राजीव गांधी मैदान में सब्जी बेचने तो आ गए, लेकिन जो दबंग प्रवृत्ति के सब्जी बेचने वाले है वह राजीव गांधी मैदान में नही आए और नगर प्रसाशन की लापरवाही से प्रतिदिन जैसा अपनी दुकान उसी पुराने जगह पर ही लगा रहे है।
इस संबंध में किसानों ने बताया कि नगर प्रसाशन के द्वारा हमलोगों के साथ सौतेला ब्यवहार किया जा रहा है। नगर प्रसाशन के द्वारा अलाउंस करने के बाद हमलोग तो राजीव गांधी मैदान में आ गए लेकिन जो दबंग प्रवृत्ति के सब्जी बेचने वाले है उनके द्वारा उसी जगह पर अपनी दुकान लगाया जा रहा है,जिससे हम किसानों को सब्जी बेचने में परेशानी हो रही है और नगर प्रसाशन देखने तक नही गया। इत%

Advertisements
Advertisements
See also  बिहार:“सर... सर... प्लीज़!” कहती रही महिला, गाड़ी में बैठे रहे शिक्षा मंत्री, हाथ में अर्जी लिए गेट पकड़कर दौड़ती रही पीड़िता...

You may have missed