गर्मी और आग उगलती धूप ने लोगों का जीना किया दुश्वार

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास:- भीषण गर्मी एवं सुबह 9 बजे के बाद से ही निकलने वाली आग उगलती धूप ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है । मौसम विभाग के मुताबिक अभी तापमान में गिरावट की संभावना नहीं है । गर्मी के कारण बड़े-बुजुर्गों के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चों का सबसे बुरा हाल है । बदन जला देने वाली तीखी धूप व भीषण गर्मी से हर शख्स हलकान है । शहर की प्रमुख मंडियों में दोपहर में सन्नाटा पसर जा रहा है । कड़ी धूप में बाजार व अन्य के लिए वैसे ही लोग बाहर निकल पा रहे हैं जिनको जरूरी कार्य होता है । दोपहर में चल रही गर्म हवा एवं लू की थपेड़ों से होठ भी सूखने लगते हैं । इधर गर्मी की वजह से मौसमी फलों की बिक्री बढ़ गई है ।

Advertisements
Advertisements

गन्ना, सत्तू एवं लस्सी की दुकानों पर सुबह से शाम तक भीड़ रह रही है । वहीं आइस्क्रीम एवं शीतल पेय के सहारे लोग गर्मी से राहत पाने की कोशिश में जुटे रहते हैं । तो वहीं दूसरी तरफ बिक्रमगंज प्रखंड में गर्मी के साथ बिजली की आंख मिचौली भी लोगों की परेशानी बढ़ा दे रही है । लोगों का कहना है कि सुबह से शाम तक बिजली का आना जाना लगा रहता है । शिकायत करने पर बिजली विभाग के लोग कहते हैं कि कुछ फाल्ट की वजह से यह स्थिति पैैदा हुई है ।

See also  Pushpa 2 Trailer : पटना के गांधी मैदान में 'पुष्पा 2' का जोरदार ट्रेलर रिलीज, हजारों फैन्स का उमड़ा उत्साह

You may have missed