कमलवास व अरविंद अभियंता के बीच दोगोला चैता का महासंग्राम, चैता गायन सामाजिक समरसता को जोड़ती है : आलोक
बिक्रमगंज/रोहतास:- प्रखंड के धावां ग्रीन पार्क स्टेडियम में भव्य दो गोला चैता गायन महासंग्राम कार्यक्रम का आयोजन बिक्रमगंज भाग संख्या 20 उत्तरी के जिला परिषद सदस्य सह बेटी बचाओं – बेटी पढ़ाओं के आयोजक प्रभाष चंद्र सिंह उर्फ मिंटू सिंह के द्वारा किया गया । जिस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जदयू वरीय नेता आलोक सिंह ने किया । मुख्य अतिथि श्री सिंह को आयोजक के द्वारा पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया । उसके उपरांत आयोजन मंडल द्वारा अन्य आगत अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया । जिस कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक सह फिल्म अभिनेता रवि रंजन ने किया । इस चैता गायन कार्यक्रम के महासंग्राम में व्यास कमलवास कुंवर एवं व्यास अरविंद अभियंता के बीच दोगोला चैता का महासंग्राम शुरू हुआ । कार्यक्रम को शुरू करने के लिए मुख्य अतिथि श्री सिंह द्वारा टॉस किया गया । जिसमें व्यास अरविंद अभियंता टॉस जीतकर कार्यक्रम को शुरुआत की । कार्यक्रम शुरू करने के दौरान मुख्य अतिथि ने दोनों व्यासों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया । सम्मानित करने के उपरांत मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि चैता गायन सामाजिक समरसता को जोड़ती है । साथ ही साथ मुख्य अतिथि ने इस कार्यक्रम को लेकर आयोजक सहित समस्त ग्रामीण वासियों को साधुवाद व बधाई दी । अन्य वक्ताओं ने भी अपनी अपनी बातें रखी । दोनों व्यासों ने एक दूसरे पर कसीदे पढ़ते हुए , एक से एक रोमांचक चैता गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । व्यास अभियंता ने कार्यक्रम के शुरुआत में ” गणेश वंदना और दूसरा व्यास कुवंर ने देवी गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की । उसके उपरांत अभियंता व कुंवर ने ” सांवरिया रे ..सावरिया रे ….. , महुआ बिनन हम ना जाईब हो रामा …. कंठे सुरवा होख ना सहईया ऐ रामा …. सहित एक से बढ़कर एक चैता गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया । वादक – कलाकार , नृत्यांगनाएं और उद्घोषक रवि रंजन ने कार्यक्रम में समां बाधते रहे । वैसे तो चैता गायन में दोनों टीमों के बीच बराबरी का जोरदार महामुकाबला रहा । आयोजक मंडल द्वारा दोनों व्यासों को शील्ड प्रदान किया गया । मौके पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि काराकाट विधानसभा पूर्व विधायक राजेश्वर राज , बिक्रमगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह , जमोरी पैक्स अध्यक्ष बलवंत सिंह , पिंटू सिंह , सामाजिक कार्यकर्ता किशोर बीडी पासवान , मनोज कुमार सिंह , चंदन कुमार सिंह उर्फ बब सिंह , भुलेटन सिंह , गुड्डू सिंह , उमेश कुमार सहित हजारों हजार की संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं आसपास के लोग मौजूद थे ।