गरीब विरोधी है डबल इंजन की सरकार पम्मी वर्मा,नोखा में बिजली व साफसफाई की ब्यवस्था दयनीय

Advertisements

नोखा/ रोहतास (संवाददाता ):-नोखा नगर परिषद के पूर्व सभापति पम्मी वर्मा ने सरकार व जिला प्रशासन पर तीखा हमला किया है।जारी अपने बयान में जहां बिजली की अनियमित आपूर्ति को लेकर डबल इंजन की सरकार को गरीब विरोधी बताया।वही नोखा नगर परिषद में साफसफाई एवं रौशनी विहीन होने का प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाया है।वर्मा ने कहा कि सरकार गरीबों का खून चूस करके कभी तरक्की नहीं कर सकती है। क्योंकि बालू बंद होने के कारण मकान,गली आदि का निर्माण कार्य ठप है।मजदूर बेरोजगारी व भुखमरी के कगार पर पहुचते जा रहे है।जबकि नगरवासियों को नाली गली की सुविधा से  वंचित होना पड़ रहा है।ऐसे में बिजली की आंख मिचौली से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं जिससे विकास का कार्य अवरुद्ध होता जा रहा है ।उन्होंने बताया कि रोजगार नहीं मिलने के कारण यहां के गरीब मजदूर दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रहे हैं।हालात बद से बदत्तर होता जा रहा है फिर भी  सरकार का ध्यान इस ओर नहीं जाता है तो आने वाले समय में जनता इसका जवाब अपने मतों का प्रयोग करके  देगी।दूसरी ओर जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कही की नगर में जब हमारी सरकार थी तबतक नित दिन साफसफाई का ब्यापक प्रबंध था तथा नगर के प्रत्येक पोलो पर लाइट लगने से रौशनी से जगमगा रहा था।लेकिन नगर का कमान स्थानीय प्रशासन के हाथों में चले जाने से नगर परिषद क्षेत्र में चहुओर गंदगियों का जहां अंबार लगा है वही नगर के अधिकांश पोलो पर लाइट खराब होने से नगर में लोगो को अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है।नौकशाही ब्यवस्था के निष्क्रिय हो जाने से एनजीओ मनमानी पर उतारू हो गया है।कूड़े कर्कट का जगह जगह ढेर लगा है वही शहर की नालियां सड़ांध मारकर बजबजा रही है।उन्होंने बेलगाम अफसरशाही ब्यवस्था पर लगाम लगाने की मांग की है।

Advertisements

You may have missed