मुंह में मिर्च भरकर Fevikwik से चिपका दिए थे लड़की के होंठ… अब आरोपी के घर पर चला बुलडोजर…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज डेस्क/MP : गुना में लड़की के साथ फेवीक्विक (Fevikwik) वाली बर्बरता के मामले में आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया गया है. प्रशासन ने आरोपी अयान पठान के घर पर बुलडोजर चलवा दिया. अधिकारियों का कहना है कि मकान का 375 फीट हिस्सा सरकारी जमीन पर था. इसको लेकर बीते दिनों नोटिस चिपकाया गया था, जिसके बाद आज कार्रवाई की गई है.मध्य प्रदेश के गुना (Guna) में बीते दिनों लड़की के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले अयान पठान नाम के युवक ने फेवीक्विक (Fevikwik) वाली बर्बरता की थी, जिसके बाद से लड़की अस्पताल में भर्ती है. इस मामले के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जांच-पड़ताल की. आज प्रशासन ने आरोपी अयान पठान के घर पर बुलडोजर (Bulldozer) चला दिया है.

Advertisements

बता दें कि गुना में जिस आरोपी अयान पठान के घर पर बुलडोजर एक्शन (Bulldozer action) हुआ है, उसने एक लड़की को एक महीने तक अपने घर में बंधक बनाकर रखा था. इस दौरान उसने लड़के के साथ मारपीट की और बुरी तरह प्रताड़ित किया बीते 17 अप्रैल की रात उसने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं.

अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती लड़की ने बताया था कि अयान पठान उसे एक महीने से बंधक बनाए थे. उसने बेदम होने तक पीटा, इसके बाद आंखों में मिर्च पाउडर (chili powder) झोंक दिया. इसके बाद मुंह में भी मिर्च भर दी और होंठ फेवीक्विक (Fevikwik) से चिपका दिए.

Thanks for your Feedback!

You may have missed