गोबराहा खेल मैदान पर पश्चिम बंगाल बनाम नेपाल के बीच फाइनल मुकाबला,मुख्य अतिथि ने फिता काटकर मैंच का किया शुभारंभ

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के तुरती गोबराहा खेल मैदान पर पूर्व जिला पार्षद स्वर्गीय श्रीभगवान सिंह के स्मृति में पश्चिम बंगाल बनाम नेपाल के बीच फाइनल फुटबॉल मैच खेला गया । जिस मैच का उद्घाटन भारत सरकार के पूर्व मंत्री डॉ कांति सिंह एवं वर्तमान काराकाट विधायक अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फिता काटकर शुभारंभ किया । उसके उपरांत मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से बारी – बारी से परिचय कर उनके हौसला को बुलंद किया । परिचय करने के दौरान मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से आपसी सौहार्द बढ़ती है । उन्होंने कहा कि खेल से एक दूसरे के प्रति प्रेम और भाईचारे का संबंध बढ़ता है । इस लिए खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए । तब जाकर हम सब आगे की ओर बढ़ेंगे । साथ ही मेरा समाज आगे की ओर बढ़ेगा । खेल हमारे लिए बहुत ही लाभदायक है क्योंकि खेल ही हमें समयबद्धता , धैर्य , अनुशासन , समूह में कार्य करना और लगन को सिखाता है । यदि हम खेल का नियमित अभ्यास करें तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते है । खेल की शुरूआत राष्ट्रीय गान से की गई । उसके उपरांत आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व मंत्री डॉ कांति सिंह व वर्तमान काराकाट विधायक अरुण कुमार सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर अंगवस्त्र से सम्मानित किया । साथ ही मंच पर उपस्थित अन्य आगंतुक अतिथियों को बारी – बारी से समिति सदस्यों ने सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन विजेंद्र प्रताप एवं निर्णायक की भूमिका संतोष कुमार पांडेय ने निभायी । खेल की शुरूआत होने से पहले ही खेल मैदान में हजारों हजार की संख्या में दर्शकों की भीड़ जुटी हुई थी । जैसे ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने खेलना शुरू किया तो दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से खेल मैदान गुंजायमान हुआ । दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों में खेल के प्रति जोश व उमंग देखा गया । खेल मैदान पर दोनों टीमों के बीच फाइनल फुटबॉल मैच का जोरदार मुकाबला हुआ । मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष नथुनी पासवान , वर्तमान जिला पार्षद मनोज कुमार , राजद प्रदेश महासचिव डॉ श्रीनिवास सिंह , मुन्ना राय , विकास यादव , रितेश राज , पूर्व मुखिया भागीरथी सिंह रामचंद्र नट , उमेश यादव सहित हजारों की संख्या में दर्शकों की भीड़ जुटी हुई थी ।

Advertisements

You may have missed