बिक्रमगंज प्रखंड में पांचवे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न,168 बूथ केन्द्रों पर 63 प्रतिशत मतदाताओं ने दिया वोट
बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के पांचवें चरण का मतदान रविवार को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न हो गया । रविवार को सुबह 6:30 बजे से ही मतदाता पूरे उत्साह के साथ कड़ी धूप में मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी – अपनी पारी का इंतजार करते हुए दिखाई दिए । जहां मतदान कर्मियों ने मॉक पोल की प्रक्रिया संपन्न करते हुए सुबह 7:00 बजे से मतदान कार्य शुरू कराया एवं चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों एवं कोविड-19 के मानकों का बखूबी पालन किया । सभी मतदान केंद्रों पर मास्क ,ग्लब्स ,सैनिटाइजर , पेयजल , शौचालय , बिजली आपूर्ति एवं अन्य संबंधित सारी सुविधाएं देखने को मिली । बताते चलें कि कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम एवं बायोमेट्रिक मशीन की खराबी होने के कारण मतदान कुछ विलंब से शुरू हुआ । लेकिन सभी मतदाता उत्साहित होने के साथ-साथ अपना धैर्य दिखाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया । तथा इस दौरान युवक-युवती व महिला मतदाताओं में काफी अच्छा खासा उत्साह देखा गया । स्थानीय प्रखंड में मतदान प्रक्रिया शाम 5:00 बजे तक संपन्न कराया गया । लेकिन इस समय तक कतार में खड़े हो चुके लोगों को भी मतदान करने की अनुमति प्रदान की गई । खबर लिखे जाने तक बिक्रमगंज प्रखंड में कुल 12 पंचायतों में 63 फीसदी मतदान संपन्न हुआ । उक्त प्रखंड में कुल 88 हजार 155 मतदाता 1183 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद कर दिए । जिनके भाग्य का फैसला 26 अक्टूबर को जिला मुख्यालय सासाराम बाजार समिति के मतगणना केंद्रों पर सम्पन्न होगा । इस संबंध में पूछने पर जिला के पुलिस कप्तान आशीष भारती ने बताया कि उक्त प्रखंड में पांचवें चरण का मतदान शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराया गया । एसपी ने इस दौरान उक्त प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर विधि – व्यवस्था सहित उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया । निरीक्षण करने के क्रम में सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जाय । तथा सभी मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक के माध्यम से शतप्रतिशत मतदान किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि अगर फर्जी मतदाता किसी भी बूथों पर बायोमेट्रिक में पकड़े जाते है तो उनपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए सीआरपीसी की धारा 171 एफ के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी । मौके पर निरीक्षण दौरान पुलिस कप्तान आशीष भारती , एसडीपीओ शशि भूषण सिंह , इंस्पेक्टर सुबोध कुमार , थानाध्यक्ष मनोज कुमार , स्थानीय पुलिस अधिकारी ,अन्य पुलिस कर्मी सहित अन्य पुलिस बल के जवान मौजूद रहे ।