सोनारी स्थित आर्मी के अस्तित्व संस्था ने मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- आज दिनांक 18 अगस्त को सुनारी स्थित आर्मी कैंप में अस्तित्व संस्था के तरफ से रक्षाबंधन का त्यौहार देश के सैनिकों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर मनाया गया सैनिक भाइयों में राखी बांधने के बाद जो खुशी उनके चेहरे पर दिखी वह हम बहुत ही मार्मिक दृश्य था सभी ने अपनी बहनों का आभार व्यक्त किया अस्तित्व संस्था के सचिव श्रीमती मीरा तिवारी की अध्यक्षता में रक्षाबंधन का कार्यक्रम सोनारी स्थित आर्मी कैंप में सैनिकों को राखी बांधकर तिलक लगाकर और उनकी आरती उतारकर तत्पश्चात मुंह मीठा करा कर शुभकामनाएं दी गई जिस प्रकार सैनिक हमारे देश के सीमा पर अपने प्राण निछावर करने को तैयार रहते हैं ऐसे में ईश्वर से उनकी रक्षा की कामना करते हुए संस्था के सभी सदस्यों ने उनकी कलाई पर राखी बांधकर शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में मुख्य रूप से कान के आर्मी चीफ हेड अमित भारद्वाज जी की उपस्थिति में और उन को राखी बांधकर शुरुआत की गई इस दौरान संस्था के तरफ से सचिव मीरा तिवारी, संयुक्त सचिव मंजू कुमारी, सुनीता मिश्रा, ममता मिश्रा, अनामिका सरकार, शिवांगी कुमारी आदि मौजूद रहीं।

Advertisements
Advertisements
See also  टाटा स्टील यूआईएसएल ने जमशेदपुर पब्लिक स्कूल, बारीडीह में 50 किलोवाट क्षमता की रूफटॉप सोलर प्रणाली का किया उद्घाटन 

You may have missed