एक माह में 250 से अधिक घरों में विधुत विभाग ने बिजली कनेक्शन काटा…
दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):- नगर पंचायत कोआथ समेत प्रखंड के 250 से अधिक घरों की विधुत विभाग ने बिजली कनेक्शन काट कर अंधेरे में किया। जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अभी भी बड़े बकायेदारों की बिजली कनेक्शन काटने का काम जोरों पर है। बिजली कनेक्शन काटने से पुर्व विभाग द्वारा बजाप्ता नोटिस जारी कर फोन के माध्यम से सूचित किया जाता है। जेई कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि विगत तीन दिनों में बिजली के बड़े बकायेदारों 65 घरों का कनेक्शन काटा गया है। जिसमें 45 केवल नगर पंचायत कोआथ में है। वहीं एक माह में लगभग 250 घरों का विधुत कनेक्शन काटा गया है। जिससे लोगों को काफी कठिनाई हो रही है। लेकिन बिजली के बड़े बकायेदारों को पुर्व में ही बिल व फोन के माध्यम से सूचित किया जाता है। बकाया जमा करने के लिए समय भी दिया जाता है। जब समय सीमा तय बकाया राशि भुगतान नहीं करने पर बाध्य हो कर कनेक्शन काटा जा रहा है। विभाग पर बढ़ते लोड के चलते वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है। वहीं बकाया राशि जमा करते ही कनेक्शन कर दिया जा रहा है।