लोक आलोक न्यूज़ के खबर का दिखा असर , जिला प्रशासन के आदेश पर सीओ ने की कारवाई

Advertisements
Advertisements

सरायकेला खरसावां:- लोक आलोक न्यूज़ में  कल बालू के अवैध कारोबार से संबंधित समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया थाl जिसे जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए गम्हरिया अंचल अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा करवाई करवाते हुए अवैध भंडारण को जप्त किया गया है और जिला प्रशासन कई भंडारण पर ही निगाहें हैं।
आदित्यपुर थाना अंतर्गत पान दुकान चौक स्थित बंद पड़े विवादित आईबीपी पैट्रोल पंप परिसर में अवैध रूप से डंप कर रखे गए करीब लगभग 15 से 20 सौ सीएफटी बालू जप्त किया गया. यह कार्रवाई सीओ मनोज कुमार के द्वारा की गई. इस दौरान आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे भी दल बल के साथ है मौजूद रहे. वैसे बालू के स्वामित्व को लेकर किसी ने अभी तक दावेदारी नहीं की है. स्थल देखने से प्रतीत होता है कि उक्त स्थल पर इंटा, गिट्टी, बालू का कारोबार होता आ रहा है. विदित रहे कि उक्त पंप को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. मामला कोर्ट में लंबित है. उक्त पंप पर भाजपा नेता संजीव पासवान उर्फ छोटू पासवान दावा करते है. वैसे पंप से व्यव्सयिक गतिविधियों का संचालन भी हो रहा है जो जांच का विषय है. सूत्रों के अनुसार पंप पर दावे करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।

Advertisements
Advertisements

You may have missed