पंचायत प्रतिनिधियों के शपथग्रहण की तिथि व स्थान हुआ निर्धारित,प्रमुख, उपप्रमुख 29 व उप मुखिया, उप सरपंच का निर्वाचन 28 से 31 तक

Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला समाहर्ता ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथग्रहण व उप मुखिया, उप सरपंच, प्रमुख व उप प्रमुख के निर्वाचन के लिए तिथि व स्थान निर्धारित कर दिया है । पंचायत समिति सदस्यों का शपथ ग्रहण व प्रखंड प्रमुख एवं उपप्रमुख का चुनाव 29 दिसंबर को अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम प्रियंका रानी कराएंगी । प्रखंड के कुसुम्हरा, नोनहर व जमोढ़ी पंचायत के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथग्रहण तथा उपमुखिया, उप सरपंच का निर्वाचन 28 दिसम्बर को होगा । जबकि मोरौना, मोहनी व शिवपुर पंचायत के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ व उप मुखिया, उपसरपंच का निर्वाचन 29 दिसम्बर को खैराभूधर, मानपुर व घुसियां खुर्द पंचायतों के प्रतिनिधियों का शपथ व उप मुखिया, उप सरपंच का चुनाव 30 दिसंबर को तथा जोन्ही, घुसियां कला व मानी पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण व उपमुखिया, उपसरपंच का चुनाव 31 दिसंबर को प्रखंड कार्यालय मे प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अजय सिंह कराएगें । वहीं पंचायत समिति सदस्यों को शपथ तथा प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव बिक्रमगंज एसडीएम प्रियंका रानी अनुमंडल मुख्यालय में कराएगीं ।

Advertisements

You may have missed