यज्ञ मंडप की परिक्रमा में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, रात्रि में रासलीला में देखने के लिए हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु।

0
Advertisements

दावथ (रोहतास):-   दावथ प्रखण्ड के बिठवा मे नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ सह शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के चौथे दिन सोमवार को यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के आसपास क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव के महिला-पुरुष सुबह से ही परिक्रमा एवं पूजा अर्चना की। इस दौरान ओम नम: शिवाय, बोलबम के उद्घोषों व मंदिरों की घंटियों की ध्वनि से पूरा क्षेत्र गुंजायमान होते रहा। यज्ञ मंडप की परिक्रम के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे रहे है। आचार्य रामजी तिवारी, बृज किशोर पांडेय, जगदीश नारायण दुबे, अरुण पांडेय, मिथिलेश दुबे, बृजेंद्र पांडे, चारों धाम मिश्रा, विशाल तिवारी, शिवेंद्र दुबे, रोहित तिवारी, आदर्श तिवारी, कौशलेश मिश्रा, शिवजी तिवारी,द्वारा वैदिक मंत्रोंच्चारण की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो रहा है। यहां सुबह तीन से रात्रि 10 बजे बजे तक परिक्रमा के लिए श्रद्धालु महिला, पुरुष तथा बच्चे परिक्रमा में भाग ले रहे हैं। कई पुरुष और महिला भक्त 12 घंटे तो कोई 24 घंटे यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर रहा है। आचार्य रामजी तिवारी ने बताया कि यज्ञ से विश्व का कल्याण होता है। इसलिए समय-समय पर यज्ञ के कल्याण के लिए महायज्ञ जरूरी है। यज्ञ मंडप में 14आचार्यों द्वारा पूजा अर्चना, हवन आदि का संचालन किया जा रहा है। वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कमेटी के सदस्य पूरी तरह मुस्तैद है।यज्ञ के दौरान सायंकाल में विनोद व्यास जी एवं अयोध्या से आए आराधना शास्त्री जी का प्रवचन हो रहा है ।वहीं रात्रि में वृंदावन से आए कलाकारों के द्वारा रासलीला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हजारों की संख्या में लोग श्रद्धालु पहुंचकर प्रवचन और रासलीला में भाग ले रहे हैं। 9 जून को अंतरराष्ट्रीय संत जीयर स्वामी जी महाराज का आगमन होगा ।यज्ञ की पूर्णाहुति 11 जून को होगी।इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed