शोभा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब , शोभायात्रा में प्रभु श्री राम के जयघोष से पूरा आकाश गुंजायमान रहा

0
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दनवार के निज ग्राम दनवार में भारत के महान ख्यातिलब्ध संत श्री लक्ष्मी प्रपन्न श्री जियर स्वामी जी महाराज के पाद सेवक श्री सुंदर दास स्वामी जी महाराज के मार्गदर्शन में बजरंगबली प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर शोभा यात्रा निकाली गई । शोभा यात्रा के दौरान हजारों-हजार की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई । शोभा यात्रा के दौरान महिला पुरुष के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चे भी उत्साहित नजर आए । शोभा यात्रा के दौरान पूरा आकाश जय श्रीराम के नारे से गुंजायमान हो रहा था । आपको बताते चलें कि शोभा यात्रा काराकाट प्रखंड क्षेत्र के निज ग्राम कछवां के सरोवर से श्रद्धालुओं के द्वारा जल को उठाया गया । कछवां ग्राम के सरोवर के समीप विद्वत जनों के द्वारा शोभायात्रा के कलश का विधिवत पूजन अर्चन किया गया । उसके उपरांत श्री सुंदर दास स्वामी जी महाराज के सानिध्य में कलश का पूजन अर्चन कर शोभा यात्रा यज्ञ स्थल की ओर रवाना हुआ । मौके पर यज्ञ समिति अध्यक्ष , कोषाध्यक्ष बालकृष्ण सिंह , पूर्व प्रखंड उप प्रमुख सत्येंद्र सिंह , पूर्व जिला परिषद जितेंद्र सिंह , बिंदेश्वरी सिंह , धनंजय सिंह सहित हजारों- हजार की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई । इसकी जानकारी देते हुए यज्ञ समिति के कोषाध्यक्ष बालकृष्ण सिंह ने बताया कि यज्ञ का शोभायात्रा 7 जून को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ । उन्होंने बताया कि इस महायज्ञ के पूर्णाहुति के साथ-साथ भंडारे का आयोजन 13 जून को संपन्न होगा ।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed