Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):- नासरीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अतिमी पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी शांति देवी व मुखिया प्रतिनिधि बबन प्रसाद सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पंचायत में घर-घर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की । प्रत्याशी ने लोगों से आशीर्वाद मांगा एवं जनता से रूबरू होते हुए कहा कि मेरे पति बबन प्रसाद सिंह ने जनता की सेवा की है । जिस कारण अतिमि पंचायत का नाम अगले स्तर पर ले जाने का काम किया जायेगा । आपसबों के आशीर्वाद से मेरे पति द्वारा स्थापित आदर्शों के अनुरूप पंचायत अंतर्गत इंदिरा आवास, वृद्धावस्था पेंशन, पारिवारिक लाभ, कृषि अनुदान आदि योजनाओं को घुसखोरी एवं बिचौलिया गिरी से मुक्त रखूंगी । चिकित्सीय सहायता, शिक्षा, सामाजिक सरोकार आदि उपलब्ध कराने की बात हो गरीब, मजदूर की समस्या हो अथवा छात्र-छात्राओं की समस्या हो मैं सदैव जनता के सामने उपस्थित रहूंगी । उन्होंने कहा कि पंचायत का चहुंमुखी विकास हो इसके लिए पंचायत में हर घर में घरेलू उद्योग लगाने का प्रयास किया जाएगा । जिससे पंचायत के लोग खुशहाल हो । उन्होंने मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि पंचायत के विकास हेतु आपका सहयोग आवश्यक है ।

Advertisements

You may have missed