प्रशासन ने धंधेबाज को शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा

0
Advertisements

कोचस (रोहतास) :-बिहार में बढ़ते शराब माफियाओं के मनोबल को प्रशासन जगह जगह पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर रही है! वही शराब माफिया मानने को तैयार नहीं उनके द्वारा कहीं ना कहीं शराब की खेप उतारी जा रही है! परसथुवा थाना क्षेत्र के कथराई मे एक शराब धंधेबाज को प्रशासन ने रंगे हाथ पकड़ लिया है! थाना प्रभारी मोहम्मद कमाल अंसारी ने बताया कि जब हम गस्ती के लिए अपने क्षेत्र में निकले हुए थे तभी कथराई गांव के बाहर एक मुकेश नाम के लड़के ने 11 बोतल दारू लेकर अपने ग्राहक को देने के लिए जा रहा था तभी प्रशासन की गाड़ी देख भागने लगा जिसमें हमारे सिपाहीयो के द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया जब देखा गया उसके कमर में 11 बोतल शराब डाला हुआ है! उन्होंने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज कथराई निवासी बताया जा रहा है! प्रशासन ने धंधेबाज को अपनी गिरफ्त मे लेकर पूछताछ कर सदर मंडल कारा में भेज दिया है.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed