ठेका मजदूर से मारपीट करने का आरोपी फरार

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर। बिरसानगर जोन नंबर वन बी निवासी ठेका मजदूर जगननाथ बिरुआ से मारपीट मामले में हुरलुंग निवासी राहुल लोहर व अन्य फरार है जबकि आरोपी क्षेत्र में खुलेआम घूम रहे हैं। बताया जाता है कि सोमवार देररात शराब के नशे में धुत राहुल लोहार ने काम से लौट रहे जगननाथ बिरुआ को साथियों के साथ बेहरमी से पीटा था। जख्मी को लेकर पत्नी दो बेटियां के साथ बिरसानगर थाना गई थी लेकिन पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल नहीं भेजा। बाद में बस्ती के लोग ऑटों द्वारा जख्मी जगननाथ बिरुआ को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया था। पुलिस के अनुसार पीड़ित का बयान लेकर मामले की छानबीन जारी है।
Advertisements

