शिक्षक पुत्र ने किया दावथ प्रखंड के नाम रौशन।65 वी बीपीएससी मे पाई सफलता

Advertisements

दावथ /रोहतास (संवाददाता ):-किसी महापुरुष ने कहा है कि अगर हौसला हो उड़ान भरने की तो मंजिलें आसान होती है,कुछ इसी तरह इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है दावथ प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह गांव के शिक्षक पुत्र दीपक कुमार ने , बिहार लोक सेवा आयोग की 65 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में दीपक कुमार ने 265 रैंक लाया है।दीपक कुमार के मझले भाई शिक्षक पंकज कुमार ने बताया कि हमारे पिताजी विरेंद्र तिवारी मध्य विद्यालय हसवाडीह के प्रधानध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुये हैं।हम तीन भाइयों में बड़े भाई ग्रामीण बैंक में पीओ हैं जबकि दीपक सबसे छोटा है ।दीपक कुमार की प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही शुरू हुई।परंतु हम लोगों का गांव रोहतास भोजपुर सीमा पर होने के कारण अगियाव बाजार विद्यालय भोजपुर से 94%,व लहराबाद पिरो कॉलेज से आईएससी 86% जबकी लक्ष्मी नारायण कॉलेज भोपाल से बीटेक व वहीं से एमटेक भी अच्छे अंकों से उतीर्ण किया ।उसके बाद उनका सलेक्शन भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड( भेल) बैंगलोर में सीनियर इंजीनियर के पद पर चयन हुआ आज भी वही कार्यरत है। ।परंतु इसी दौरान उन्होंने सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी में लगे रहे, जब बिहार लोक सेवा आयोग की 65 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम आया तो उनका 265 रैंक आया है, जिसके बाद उनका चयन सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है।इनके सफलता पर इनके गांव नावाडीह के साथ ही पूरे प्रखंड क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है। जे पी के इंटर कॉलेज बभनौल के सचिव डॉ प्रकाश चतुर्वेदी, शिक्षक अजीत तिवारी,समाज सेवी मनोज कुमार सिंह, भोलानाथ मिश्रा सहित कई लोगों ने दीपक को बधाई दिया है।

Advertisements

You may have missed