शिक्षकों ने बकाया एरियर भुगतान के लिए किया हंगामा,बीइओ कार्यालय का किया घेराव

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (राजू रंजन दुबे):- बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नव प्रशिक्षित शिक्षकों ने ट्रेंड वेतमान एरियर बकाया राशि भुगतान को लेकर शिक्षक संघ अध्यक्ष भास्कर सिंह के नेतृत्व में बीइओ कार्यालय पर हंगामा किया गया । इसको लेकर टेट व एसटेट उतीर्ण नियोजित सैकड़ों प्रखंड शिक्षकों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंच उनको अपनी मांग पत्र सौप अपनी वेतन भुगतान की मांग किया। लेकिन इस संबंध में बीइओ ने शिक्षकों के मांग पत्र मामलें में वार्तालाप करने इंकार कर दिया। जिसके खिलाफ रोष व्यक्त हुए शिक्षकों ने बताया कि बीइओ द्वारा हम प्रखंड शिक्षकों का निरंतर शोषण किया जा रहा है। जो वेतन भुगतान मामलें में प्रखंड के 10 शिक्षकों का बिना किसी आदेश के उनके मई माह की वेतन पर रोक लगा दी गई है। जिससे सभी नाराज शिक्षकों ने बीडीओ के मनमाने रवैये के खिलाफ रोष व्यक्त किया। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि यदि एरियर बकाया राशि का भुगतान जल्द नही होती है तो वह शिक्षण कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन आंदोलन हड़ताल पर उतरने को बाध्य होंगे। दूसरी तरफ इस मामलें में बीइओ रेणु कुमारी ने बताया कि प्रखंड शिक्षक बिना किसी सूचना निर्गत के कभी भी विद्यालय कार्य को बाधित कर वह अपनी मांगों को लेकर कार्यालय पर हंगामा करने पहुंचे है। जिन शिक्षकों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई की जायेगी। साथ ही साथ उनकी एरियर बकाया राशि भुगतान मांग का मामला जिला के वरीय अधिकारियों के संज्ञान में दे दी गयी है। जिन शिक्षकों की एरियर बकाया राशि का भुगतान जिला से दिशा निर्देश मिलने के उपरांत ही हो सकेगी। इस मौके पर शिक्षक नरेन्द्र सिंह, नीरज राय, अभिमन्यु पटेल, आशीष कुमार पाठक, अफजल अहमद, चंद्रगुप्त मौर्य, दिनेश कुमार, अभिषेक सिन्हा, संगीता कुमारी, अर्चना कुमारी, प्रियंका कुमारी, निरुपमा कुमारी, कांति कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।

Advertisements

You may have missed