अलवर कांड के नेतृत्व में बुनकरों की समस्या को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से लेना

Advertisements

जमशेदपुर:- छोटानागपुर रेजनल हैंडलूम के चेयरमान अनवर अहमद अंसारी/कार्यकारी अध्यक्ष ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस झारखंड /काँग्रेस कद्दावर नेता झारखंड, एवं मानगो जमशेदपुर निवासी मोहम्मद गुलरेज अंसारी दोनों के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड के गवर्नर श्री रमेश बैस से मिला, और महामहिम से कहा कि झारखंड में बुनकरो कि स्थिति बहुत ही दयनीय है। झारखंड सरकार बुनकरो के लिए रोजगार का प्रबंध करे और साथ ही साथ सरकार बुनकरो से बने कपड़े का व्‍यापार सुनिश्चित करने के कृपा करें और रेजनल छोटानागपुर हैंडलूम से क्रय कर सरकार हैंडलूम को बढ़ावा देने का कार्य करे, ताकि हैंडलूम और रोजगार दोनों का प्रगति हो। मिलने वालो मे फीरोज़ अंसारी, इरबा रांची, आफताब बबलू, रमेश मुर्मू हजारीबाग, एकबल अंसारी रांची, मोहम्मद गुलरेज अंसारी जमशेदपुर राजपाल से मिल और नवरात्रि की बधाई दी।

Advertisements
See also  टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द, यात्री होंगे हल्कान

You may have missed