पानी को लेकर उपजे विवाद में तलवार से हमला , चार जख्मी

0
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास): काराकाट थाना क्षेत्र के जमूआ गांव में पानी को लेकर उपजे विवाद में तलवार से हमला कर चार लोगों को जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है । घटना गुरुवार के करीब 9 से 10 बजे के बीच बताया जाता है । जमूआ गांव के दीपक कुमार पिता नंदनी सिंह द्वारा पाइप से प्याज का पटवन किया जा रहा था , तो पाइप के रिसाव से रामाकांत सिंह के घर के पास पानी जाम हो जाने पर इनके परिजनों ने पानी बहने से मना किया तो नोक झोंक हुयी । नोक झोंक में विवाद बढ़ गया और मारपीट हो गयी । मारपीट में एक पक्ष के दीपक, चंदन, धनजी सहित आठ लोगों द्वारा मारपीट किया गया । बताया गया कि तलवार से हमला कर चार लोगों को जख्मी किया गया । जख्मी जमूआ गांव निवासी रंजन सिंह, रमुन सिंह, राधेकृष्ण सिंह व रामाकांत सिंह हो गये । ग्रामीणों की मदद से सीएचसी गोड़ारी लाया गया जहां सभी का इलाज हुआ लेकिन रामाकांत सिंह के ज्यादा जख्मी हालत में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया । राधे कृष्ण सिंह ने बताया कि थाना में मारपीट करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया है । थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि जमूआ गांव में मारपीट की घटना हुयी है जांच जारी है अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुयी है ।

Advertisements
Advertisements
See also  व्यापारियों से रंगदारी के लिए गोलमुरी में उपेंद्र सिंह और हीरे हत्याकांड के सजायाफ्ता की ओर से चलवाई गई थी गोली

Thanks for your Feedback!

You may have missed